हाथ और सिर पर पट्टी बांधे खड़े कुछ बच्चों की तस्वीरें बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के हवाले से सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं.
इन
तस्वीरों के साथ दावा किया गया है कि 'कश्मीर में आर्टिकल-370 हटने के बाद
42 लोग पैलेट गन का शिकार हो चुके हैं. इनमें से अधिकतर अपनी आँखें गंवा
चुके हैं'.यह सूचना और दोनों तस्वीरें, सोशल मीडिया पर बीबीसी न्यूज़ हिन्दी को सोर्स बताकर शेयर की जा रही हैं जो कि ग़लत है. बीबीसी आधिकारिक तौर पर इसका खंडन करता है.
5 अगस्त 2019 को आर्टिकल-370 के प्रावधानों को निष्प्रभावी किये जाने के बाद भारत प्रशासित कश्मीर हो या पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर, दोनों तरफ़ से बीबीसी की न्यूज़ रिपोर्टिंग लगातार जारी है.
इस कवरेज में कहीं भी सोशल मीडिया पर शेयर हो रहीं बच्चों की ये दो तस्वीरें इस्तेमाल नहीं की गई हैं.
सोशल मीडिया पर भी 18 फ़रवरी 2019 के कुछ पोस्ट हमें मिले जिनमें इन दो तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है.
यानी जम्मू-कश्मीर की मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति से इन तस्वीरों का कोई संबंध नहीं है.
यह बात अलग है कि कुछ भारतीय और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन समय-समय पर भारतीय फ़ौज द्वारा भारत प्रशासित कश्मीर के लोगों पर पैलेट गन के इस्तेमाल की आलोचना करते रहे हैं.
साल 2016 में गृह मंत्रालय के एक पैनल ने भारत प्र
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने सोमवार को 'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' के एक पुराने आर्टिकल का लिंक शेयर किया था जिसे अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से शेयर किया जा रहा है.
2013 में छपे इस आर्टिकल के अनुसार 'कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ-II से भी अधिक अमीर हैं'.पुनीत अग्रवाल ने लिखा, "कितने न्यूज़ चैनल अब इस मुद्दे पर डिबेट करेंगे. सिवाए करप्शन के भला कांग्रेस की इतनी कमाई का क्या सोर्स हो सकता है?"
लेकिन बीबीसी ने इन सभी दावों को ग़लत पाया क्योंकि जिस रिपोर्ट के आधार पर 'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' का ये आर्टिकल लिखा गया था, उस रिपोर्ट में बाद में तथ्यात्मक बदलाव किये गए थे और सोनिया गांधी का नाम लिस्ट से हटा दिया गया था.
इस आर्टिकल को ट्वीट करते हुए अश्विनी उपाध्याय ने लिखा, "कांग्रेस की एलिज़ाबेथ ब्रिटेन की महारानी से और कांग्रेस के सुल्तान ओमान के सुल्तान से भी अधिक अमीर हैं. भारत सरकार को जल्द से जल्द क़ानून बनाकर इनकी 100 फ़ीसद बेनामी संपत्ति को ज़ब्त कर लेना चाहिए और उम्रक़ैद की सज़ा देनी चाहिए."
शासित कश्मीर में पैलेट गन के विकल्प के तौर पर कम घातक माने जाने वाले मिर्च पाउडर के गोले इस्तेमाल करने की सलाह दी थी.
तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस समिति के गठन की मंजूरी दी थी जिसे पैलेट गन का विकल्प तलाशने के लिए बनाया गया था.
संवैधानिक स्वायत्तता ख़त्म करने के सरकार के फ़ैसले के बाद भारत प्रशासित कश्मीर में तैनात सुरक्षाबलों पर पिटाई और प्रताड़ना के आरोप लग रहे हैं. लेकिन भारतीय सेना ने इन आरोपों को 'आधारहीन और अप्रमाणित' बताया है.
बीबीसी ने भारत प्रशासित कश्मीर के दक्षिणी ज़िलों के कुछ गाँवों का दौरा करने के बाद शुक्रवार को एक रिपोर्ट पब्लिश की है.
इससे पहले भी श्रीनगर से सटे सौरा में जुमे की नमाज़ के बाद हुई हिंसा पर बीबीसी ने एक ग्राउंड रिपोर्ट प्रकाशित की थी.