30 मई को न्यूयॉर्क के लोग मैनहेट्टनहेन्ज का आनंद लेते हुए. ये एक ऐसी प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसके
दौरान मैनहेट्टन शहर के मुख्य चौराहे में पूर्व और पश्चिम की तरफ जाने वाली
सड़कों को जोड़ने वाली सड़क पर सूरज इमारतों के बीच से झांकता हुआ दिखता
है.
26 मई को दक्षिण जर्मनी के
रस्ट में यूरोपा पार्क के एक हिस्से में आग लग गई जिस कारण पार्क में घूमने
आए हजारों लोगों को बाहर निकाला गया.
बीते सप्ताह आयरलैंड में
गर्भपात कानून में बदलाव के लिए जनमत संग्रह हुआ था. इस दौरान दो महिलाएं
दीवार पर बनी सविता हलप्पनवार की तस्वीर के सामने एक दूसरे को सांत्वना
देती हुई. अक्टूबर, 2012 में आयरलैंड के एक अस्पताल में सविता की मौत
मिसकैरेज के बाद हुए इंफेक्शन की वजह से हो गई थी. इसके बाद आयरलैंड में
गर्भपात क़ानून में बदलाव लाने के लिए एक मुहिम चली. सविता का चेहरा इस
आंदोलन का प्रतीक बन गया.
पटाखों से निकलते धुंए के बीच
पुलिसकर्मी. पेरिस में कुछ पुलिसकर्मी पजामे पहने सही वर्किंग कंडिशन ना
मिलने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं.
स्लीपिंग लायन पर्ल जो किसी
समय में रूस की रानी कैथरीन द ग्रेट की संपत्ति हुआ करती थी. माना जाता है
कि मीठे पानी से मिला ये दुनिया का सबसे बड़ा मोती है. नीदरलैंड के हेग शहर
में नीलाम किए जाने से पहले इसे प्रदर्शन के लिए रखा गया.
चैंपियन्स लीग में लिवरपूल पर
3-1 से जीत हासिल करने के बाद रियल मैड्रिड टीम के गैरेथ बेल. यूक्रेन के
कीव में चैंपियन्स लीग को जीतने के बाद बेल ट्रॉफी को चूमते हुए.
अमरीका के हवाई द्वीप में
किलवेया ज्वालामुखी फूटने के बाद उसका लावा पोहिकी सड़क पर आ गया. मई में
ज्वालामुखी फूटा था जिसके बाद इससे निकलने वाली गैस और धुंआ 30 हजार फीट
ऊपर आसमान में पहुंचा था.
यूक्रेन की राजधानी कीव में
रूसी पत्रकार आर्काडी बाबचेंको अचानक एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में सबके सामने आ
गए. 29 मई को उनकी पत्नी ने कहा था कि गोली लगने से बाबचेंको की मौत हो गई
थी. लेकिन इस ख़बर के करीब 24 घंटों बाद बाबचेंको मीडिया के सामने आ गए.
उनका कहना था कि उनकी जान को ख़तरा था और इस कारण उन्हें यूक्रेन की मदद से
अपनी मौत की झूठी ख़बर फैलानी पड़ी.
राजस्थान के अजमेर की एक सड़क
पर खड़े ट्रक में जानवरों के चारे से लदे एक ट्रक की छांव में दो व्यक्ति
आराम करते हुए. बीते कुछ दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में पारा
लगातार चढ़ता रहा है और ये लोगों की परेशानी का सबब बन गया है.
बीते सप्ताह ब्रिटेन के कई इलाकों में आसमान से चमकती बिजली कुछ इस प्रकार दिखी.
No comments:
Post a Comment